
मार्गदर्शन हमारे जीवन में उतना ही ज़रूरी है जितना की अपने लक्ष्य को प्राप्त करना।आजकल की तेज़ भागती ज़िन्दगी में अक्सर हम कहीं खो जाते है और जब तक ये सोच पाए कि हमने वो किया भी जिसके लिए ये मानव देह हमे मिला तब तक बहुत दूर निकल चुके होते हैं हम।ज़रूरत सिर्फ इस बात की है कि ज़िन्दगी में हमे कोई सही guidance देना वाला हो।सोचिये अगर वो स्वयं देवदूत, फरिश्ते या guardian angels हो तो….पहली बार में यकीन करना मुश्किल है लेकिन जब आप खुद अनुभव करते हैं तो सब सवालो के जवाब मिलने लगते हैं।यानी आपके उन सवालों के जवाब भी जो कोई और नही दे सकता।सकारात्मक ऊर्जा से भरी ये दुनिया बहुत अनोखी है ।इसमें इतनी ताकत है कि ये आपको गहरे अंधकार की खाई से हाथ पकड़कर उजालों की दुनिया में ले आये।
गौर करने वाली बात है कि आप तभी इस divine connection से जुड़ पाएंगे जब ये ब्रह्मांड की ऊर्जा आपको जोड़ना चाहे।ब्रह्मांड के आसीन दिव्य तारो को खुद से जुड़ा हुआ महसूस करने करने का अनुभव ठीक वैसा ही है जैसा खुदको हर भय से मुक्त करके सेल्फ हैप्पी मोड में चले जाना क्योंकि आप फिर वही करते हैं जो आपके लिए सबसे सही है।बस आपके जुड़ने की देर हैं।
अब आप सोचेगे की में ये कैसे जानती हूँ तो इसकी वजह है विमलेश्वरी जी ।इन्ही के मार्गदर्शन में मुझे divine world के एक नए आयाम से रुबरु होने का मौका मिला।विमलेश्वरी जी सकारात्मक शक्तियों से जोड़ने का कार्य बखूबी जानती है।respect for vimleshwari ji
Manushree Sharma
Creative professional
Entertainment.